नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): हरियाणा के पलवल के दीघौट गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के चरित्र पर शक के चलते उसे मारपीट के बाद जला कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दिल दहला देने वाली इस घटना को आरोपी पिता ने उस समय अंजाम दिया जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता के खिलाफ हत्या और हत्या का सबूत मिटाने का केस दर्ज कर लिया है। बताया गया कि आरोपी पिता ने बेटी के चरित्र पर शक होने की वजह से उसे पहले बेहरमी से पीटा। इसके बाद उसे कंबल में लपेटकर डीजल डालकर जिंदा जला दिया। इस कातिल पिता ने लड़की के सिर को प्लास्टिक की बाल्टी से ढक कर आग लगी दी। इतना ही नहीं कंबल में लिपटी युवती की चीख बाहर नहीं निकले, इसके लिए इस जल्लाद बाप ने मुंह पर प्लास्टिक डालकर आग लगाई। रिपोर्ट के मुताबिक धुएं और आग की लपटों की जानकारी पड़ोसियों को नहीं चले, इसके लिए आरोपी आग की लपटों पर बीच-बीच में पानी डालता रहा। ये शख्स बेटी पर तब तक तेल डालता रहा बेटी जब तक पूरी तरह से जलकर कंकाल नहीं हो गई। पुलिस के मुताबिक गांव दीघौंट निवासी गंगाराम ने बुधवार की दोपहर को अपनी 17 वषीज़्य बेटी सोनम की पहले पिटाई की और फिर उस पर डीजल डालकर जिंदा जला दिया। मृतका सोनिया 12वीं क्लास की छात्रा थी। गंगाराम को हड़बड़ाहट में घर से निकलते समय पड़ोसी देवी सिंह ने देख लिया था। देवी सिंह को जब शक हुआ और जलने की बदबू आई तो उसने गंगाराम के घर जाकर देखा तो सोनम जली हुई अवस्था में मृत पड़ी थी और घर में कोई भी मौजूद नही था। देवी सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर जाकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और देवी सिंह के बयान पर आरोपी पिता गंगाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। गंगाराम ने पुलिस को बताया कि वह बेटी के प्रेम संबंधों से बेहद खफा था और उसने बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने मौके पर जाकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और देवी सिंह के बयान पर आरोपी पिता गंगाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------