
भुवनेश्वर (वीकैंड रिपोर्ट): चक्रवाती तूफान फेनी से तबाह हुए ओडिशा में राहत कार्य जारी हैं। तूफान के गुजर जाने के दो दिन बाद प्रधानमंत्र मोदी सोमवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनका स्वागत किया। दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को 1000 करोड़ की मदद का ऐलान किया है। मोदी ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच संवाद बेहतर रहा और मैं खुद भी स्थिति पर नजर बनाए हुए था। केंद्र की तरफ से पहले 351 करोड़ की मदद दी गई थी और अब इसमें 1000 करोड़ रुपए और जोड़कर जारी किए जा रहे हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










