मुम्बई (वीकैंड रिपोर्ट):Bappi Lahiri death, बॉलीवुड की फिल्मों में कई प्रसिद्ध गाने देने वाले संगीतकार व गायक बप्पी लाहिरी का मंगलवार देर रात्रि देहांत हो गया। मुंबई के जुहू स्थित अस्पताल में बप्पी दा का निधन हुआ। वह 69 वर्ष के थे।
बप्पी दा कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। मंगलवार रात्रि अचानक उनकी तबीयत फिर से खराब होने के चलते डॉक्टर को घर पर बुलाया गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका देहांत हो गया। बप्पी दा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया नामक बीमारी से ग्रस्त थे जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।
Bappi Lahiri death, बप्पी दा का असली नाम लोकेश लाहिरी था। बप्पी दा बॉलीवुड में मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाए गीत ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ से रातों-रात स्टार बने और इसके बाद 1970-80 के दशक में ने कई फिल्मों में अपने हिट गीत दिए। फिल्म बागी 3 के लिए उन्हें अपने जीवन का आखिरी गीत ‘बंकस’ गाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------