
मेष : आज का दिन यद्यपि कुछ रूके हुए कामों को पूरा करने के लिए अवसर देने वाला होगा। जिससे आप आप उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे होंगे। आज आप पेंशन व वसीयत के मामलों में बढ़त बनाते हुए होंगे। आज आपको कई स्थानों पर धन व्यय करना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव होंगे वृषभ: आज का दिन जहां नौकरी पेशा के जीवन में बढ़त देने वाला होगा। वहीं आपके मान-प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए अनुकूल होगा। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अच्छी प्रगति होगी। आज आप किसी संस्था के साथ लंबी अवधि के सेवा समझौते को हरी झंडी देने में लगे होंगे। स्वास्थ्य में पीड़ाएं होगी। मिथुन: आज आप अपने किसी रिश्तेदारी के आमंत्रण में शिरकत करते हुए होंगे। आप देखेंगे कि इस दौरान आप उनसे किसी महत्वपूर्ण मामलों में चचार्एं करते हुए होंगे। धन निवेश में आप बढ़त हेतु संबंधित संस्था के कानूनी पहलुओं की जांच अपने स्तर पर करते होंगे। वैसे आज का दिन स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल बना होगा। कर्क: आज आप अपने घर गृहस्थी की वस्तुओं को तेजी से जुटाने में लगे होंगे। आप देखेंगे कि आज कहीं न कहीं से धन लाभ की स्थिति बनी हुई है। हां इसके लिए आपको पहले से अधिक सतर्क होना होगा। अध्ययन के क्षेत्रों में आप पहले से अधिक सक्रिय होंगे। किन्तु पूंजी निवेश व विदेश के मामलों में तनाव होंगे। सिंह: आज आप अपने रूक हुए कामों को पूरा करने के लिए खुद ही जरूरी निर्णय लेंगे। अधीनस्थ कर्मचारियों को कामिज़्क लक्ष्य देकर योजनाओं को तय समय में पूरा करने में लगे होंगे। आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सामान्य रखने वाला होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। नौकरी पहले की तरह चलती होगी। कन्या: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में जहां बढ़त बनाने के लिए सक्रिय होंगे। वहीं घर-परिवार की समुति को बनाने में लगे होंगे। जिससे आप प्रसन्न होंगे। हालांकि आप आज कई मामलों में जरूरी निर्णय लेने में लगे होंगे। आज आप देव दर्शन के लिए उत्साहित होंगे। नौकरी व कामों को पूरा करने में कठिनाई होगी। तुला: आज आप अर्थ लाभ के उद्देशों को पूरा करने के लिए लगे होंगे। आज संसाधनों को जुटाने की चुनौती होगी। जिससे आप कुछ परेशान होंगे। हालांकि धन निवेश व विदेश के मामलों में बढ़त की स्थिति बनी हुई होगी। आज आप नए व आकर्षक वस्त्राभूषणों की खरीद करने में लगे होंगे। किन्तु सेहत में प्रतिकूल प्रभाव होगा। वृश्चिक: आज का दिन एक तरफ आपको अर्थ लाभ के अवसर देने वाला होगा। वहीं दूसरी तरफ आपका स्वास्थ्य खिला हुआ व सुन्दर बना होगा। आज आप जहाँ कई सकारात्मक कामों को पूरा करने मे लगे होंगे। वहीं व्यवसायिक बढ़त के अवसरों से युक्त होंगे। हालांकि साझेदारी के कामों को पूरा करने में और समय देना होगा। धनु: आज आप वैसे नौकरी पेशा के क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने के लिए सक्रिय होंगे। चाहे आपको किसी प्रवास में क्यों नहीं जाना हो। आज आप बातों ही बातों में अपनों के साथ उलझ सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उग्रता हानिकारक है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। मकर: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप अपने जीवन स्तर को और सुधारने में सफल होंगे। आज आय के साधनों से आपको वांछित लाभ प्राप्त होने की स्थिति होगी। हां यह जरूर है कि आपको पूरे मन से प्रयासों को जारी रखना होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति बनी हुई होगी। जिससे आप उत्साहित होंगे। कुम्भ: आज आप घर-गृहस्थी के प्रयोग में आने वाली वस्तुओं के क्रय में तेजी से लगे होंगे। आप देखेंगे कि आज तन सुन्दर बना हुआ है। सेहत क्षमताएं अच्छी बनी हुई होगी। कार्य क्षेत्रों में आपके कामों की लगातार सराहना होगी। आप बहुमुखी व्यक्त्वि के धनी होगे। वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा। किन्तु तकनीक के क्षेत्रों में चिंता होगी। मीन: आज आप अपने समाजिक जीवन को और अच्छा बनाने में लगे होंगे। आप देखेंगे कि अर्थ लाभ की स्थिति धीरे-धीरे मज़बूत हो रही है। किन्तु घर गृहस्थी को चमकाने की लगातार चिंता बनी हुई होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। प्रेम संबंधों में पहले के मुकाबले अधिक चाहत होगी। स्वास्थ्य में चिंता होगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










