
नई दिल्ली (डीएनआर): आईपीएल के चलते-चलते विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली अगले सोमवार को मुंबई में बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद टीम का ऐलान हो जाएगा। ये ऐलान 15 अप्रैल को होने की पूरी संभावना है। अब आने वाले 4-5 दिनों में आईपीएल के मैचों के दौरान उन खिलाड़ियों को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा जोकि खुद को विश्व कप टीम के काबिल मानते हैं। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 30 मई को खेला जाएगा और टूर्नमेंट का फाइनल 14 जुलाई को होगा। 2 बार के चैंपियन भारत की संभावित टीम हालांकि तय मानी जा रही है लेकिन नंबर-4 के लिए किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, यह बैठक में चर्चा का बड़ा मुद्दा हो सकता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




