पुलिस गिरफ्त में गैंगस्टर प्रीत सेखों।
Gangster Preet Sekhon News : Ludhiana Police Will Take Over To Gangster Preet Sekhon On Production Warrant For Interogation In Gold Robbery Case
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : डेढ़ साल पहले पंजाब के लुधियाना में हुई ढाई किलो सोने की लूट मामले में प्रीत सेखों से जिला पुलिस पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस उसे अमृतसर से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। मामले में प्रीत सेखों भी मुख्य आरोपी है। इसके साथियों तजिंदर सिंह तेजा, भूषण, शिव प्रीत और विष्णु ने पुलिस के सामने प्रीत सेखों का नाम लिया था। उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। लेकिन लुधियाना पुलिस से पहले सेखों अमृतसर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मंगलवार शाम को बाउंसर जगरूप सिंह उर्फ जग्गा के कत्ल और सिंगर प्रेम ढिल्लों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में अमृतसर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने सेखों और उसके दो अन्य साथियों को पकड़ा।
पुलिस पूछताछ में सेखों ने किया खुलासा कि किसने लूटा था सोना
पुलिस पूछताछ में सेखों ने 29 जनवरी 2020 को घुमार मंडी में हुई ढाई किलो सोना लूट मामले में बड़ा खुलासा किया है। सेखों ने बताया कि उसने, तजिंदर तेजा और विष्णु उर्फ सैम ने मिलकर सोना लूटा था। भूषण और शिव प्रीत ने इस मामले में रेकी की थी और हमारे ठहरने का बंदोबस्त किया था। लूटने के बाद सभी दिल्ली भाग गए थे। वहां उसके और तजिंदर सिंह तेजा के बीच सोना बांटने को लेकर झगड़ा हुआ था। तजिंदर ने सोना नकली होने की बात कही थी और किसी को कुछ नहीं दिया था। क्योंकि तजिंदर सिंह खालिस्तानी मोड्यूल का हिस्सा था और उसने यह सोना पंजाब में सिलसिलेवार हत्याएं करवाने के लिए इस्तेमाल करना था। इस झगड़े के बाद वह दोनों अलग हो गए थे। एक दूसरे की जान के प्यासे बन गए थे। अगर पकड़े नहीं जाते तो बड़ी गैंगवार होनी थी।
5 आरोपी गिरफ्तार, लेकिन बरामद नहीं हुआ लूटा गया सोना
Gangster Preet Sekhon News : पुलिस के अनुसार, लूट मामले में अब तक 5 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन इनमें से एक से भी लूटे गए सोने के संबंधी कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। अभी तक लूटा गया एक तोला सोना भी बरामद नहीं हुआ है। ऑर्गेनाइज क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) के आईजी गुरमीत सिंह चौहान का कहना है कि हम प्रीत सेखों से सोने की लूट मामले के साथ-साथ प्रदेश में हुई कई बड़ी वारदातों को लेकर पूछताछ करेंगे। ये सच है कि अभी तक लूटा गया सोना रिकवर नहीं हुआ है, मगर हमारे हाथ कुछ सुराग जरूर लगे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------