जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : मार्च से शुरू हुआ कोरोना की दूसरी लहर का आतंक मई के अंत में कुछ धीमा हुआ है। रविवार को 24 घंटे के दौरान जिले में 459 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, 7 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों की गिनती 1,306 पहुंच गई है। जिले में एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं। शनिवार को 4,796 एक्टिव केस के मुकाबले रविवार को यह घटकर 4,674 रह गए हैं।
जालंधर जिले में कन्फर्म कोरोना केसों की गिनती अब 57,290 हो चुकी है जबकि इनमें से 51,310 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की गिनती से ज्यादा राहत नहीं मिली है। सिविल अस्पताल में 106 मरीज भर्ती हैं जबकि बाकी प्राइवेट व मिलिट्री अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
कल से लागू होगी नई राहत
जालंधर में सोमवार से गैरजरूरी दुकानों के साथ प्राइवेट ऑफिस को खोलने की राहत सोमवार से लागू हो जाएगी। अब यह सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे। पहले इसके लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक का वक्त था। इसके अलावा दूध, फल-सब्जी जैसी अन्य जरूरी दुकानें अब सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। होटल-रेस्टोरेंट में शाम 5 बजे तक टेकअवे की सुविधा होगी और रात 9 बजे तक वो होम डिलीवरी कर सकेंगे। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लॉकडाउन के वक्त में अभी कोई बदलाव नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------