जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे (Covid-19) कोरोना के केसों को देखते हुए पंजाब सरकार ने जहां पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगा रखा है, वहीं शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगाया गया है। इस दौरान आम जनता को पेश आ रही परेशानियों की खबरें दिन प्रतिदिन वायरल हो रही हैं और लोग इससे खासे परेशान हो रहे हैं। लेकिन कुछ नेताओं को इस सब से कुछ फर्क नहीं पड़ता और वह अपनी सरकार द्वारा बनाए गए कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ऐसा ही एक नजारा आज उस समय देखने को मिला जब रामा मंडी के अंतर्गत आते इलाक़े धन्नोवाली में स्थित पार्क में इलाका पार्षद मनदीप जस्सल की अगुवाई में विशाल उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान जालंधर सेंट्रल हलके से विधायक राजिंदर बेरी व सेंट्रल से कांग्रेस के युवा प्रधान प्रवीण पहलवान के साथ इलाका निवासी व बहुत से कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
जिले में घोषित वीकैंड लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। जबकि सरकार द्वारा 15 मई तक हर तरह के सामाजिक राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पाबंदी लगाई गयी है और कहीं भी 10 से ज्यादा लोगों के साथ निजी कार्यक्रम तक आयोजित करने की परमिशन नहीं है। पर शायद जालंधर सेंट्रल से विधायक राजिन्द्र बेरी व इलाका पार्षद मनदीप जस्सल यह भूल गए कि सरकार ने किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई हुई है।
नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई व्यवस्था
आपको बता दें कि इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई एक और जहां विधायक राजिन्द्र बेरी ने आधा अधूरा मास्क दिखाने के लिए लगाए रखा वहीं पार्षद मनदीप जस्सल ने तो मास्क लगाने की भी जहमत नहीं उठाई। साथ ही पूरे कार्यक्रम में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) नाम की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी। जिससे यह साफ हो गया कि सरकार चाहे कोविड-19 (Covid-19) वायरस से बचने के लिए कितने ही प्रयत्न कर ले पर सरकार के ही कुछ नेता इसे कदापि गंभीर समस्या नहीं मानते हैं।
बिना सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के दिखे दर्जनों नेताओं पर क्या पुलिस करेगी मामला दर्ज ?
अब देखना यह है कि चौक-चौराहों पर मास्क ना पहनने वाले आम लोगों का 1000-1000 रुपए का चालान काटने वाली पुलिस सरेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां के प्रमाण सामने आने पर क्या एक्शन लेती है। क्या नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन नेताओं पर भी (Pandemic act) पैंडामिक एक्ट की धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए पर्चा दर्ज किया जाएगा या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
इस बारे में वीकैंड रिपोर्ट की टीम ने विधायक राजिन्द्र बेरी व पार्षद मनदीप जस्सल से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहे तो हमारे संपर्क सूत्र – 94173 13252 पर संपर्क कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------