
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में शुरू हो चुकी है और दूसरी लहर में कोरोना नरोज नया रिकॉर्ड स्थापित करना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 126789 नए केस सामने आए हैं। यह संख्या अब तक कि 1 दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक केस हैं। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटो में 685 लोगों ने करोना के चलते अपनी जान कवाई है।
कोरोना के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में आए हैं जहां लगातार हर दिन 50 हजार से ज्यादा की सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 56652 नहीं के सामने आए हैं।

अब तक कुल मरने वालों की संख्या 166862 हो गई है
वहीं अगर मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 685 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है इनमें से सबसे अधिक 322 महाराष्ट्र, 62 पंजाब, छत्तीसगढ़, 40 उत्तर प्रदेश, 33 कर्नाटका, 22 गुजरात, 20 दिल्ली, 17 तमिलनाडु, 16 केरला व 13 मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं। इसके बाद कोरोनावायरस के कारण अब तक कुल मरने वालों की संख्या 166862 हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज़
इस बीच पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोरों से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में वैक्सिंग की दूसरी डोज़ लगवाई। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी। इससे पहले पूरे देश में अब तक 8,83,72,277 लोगों को कोरोना की वैक्सिंग लगाई जा चुकी है।

वही टैस्टिंग की बात करें तो अब तक 25 करोड 26 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। पूरे देश में सैंपलिंग और टेस्टिंग भी पूरे जोर-शोर से जारी है। पिछले 24 घंटों में 1237781 लोगों के टेस्ट किए गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











