सुखबीर बादल सुनील जाखड़ ने की हमले की निंदा
अबोहर (वीकैंड रिपोर्ट) : अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग पर मलोट में किसान आंदोलनकारियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 100 के करीब लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस को तुरंत FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 100 के करीब लोगों पर FIR नंबर 56 के तहत जान से मरने की कोशिश पर धारा 307, 353,186, 188, 332, 342, 506, 148, 149 IPC को पंजीकृत किया गया है।
बता दें कि अबहोर से भाजपा विधायक अरुण नारंग शनिवार को पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में मलोट पहुँचे थे, जहाँ उन्हें कुछ आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया। जब पुलिस पार्टी उन्हें बचाने कोशिश कर रही थी तों आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों ने उन पर हमला करना शुरू कर किया, हाथापाई के दौरान, एक और जहां विधायक के कपड़े फाड़ दिए गए वही विधायक को बचाते हुए एसपी मुख्यालय गुरमेल सिंह को सिर, कोहनी और पैरों पर चोटें आईं।
विधायक पर हुए इस तरह के हमले की घोर निंदा करते हुए अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से कैप्टन सरकार पर निशाना साधा है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने भी विधायक पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए इसे किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर दाग बताया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------