जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) : कुछ रोज पहले जालंधर के जेपी नगर में टाइल्स व्यापारी गगन अरोड़ा के साथ हुई लूट की वारदात सुलझाने पर गगन अरोड़ा व समाज सेवक कमल देव जोशी, हैरी बल व अश्वनी जोशी ने (Token Of gratitude) स्मृति चिन्ह दे कर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का आभार जताया।
बता दें कि 1 फरवरी को कुछ लुटेरों द्वारा गन प्वाइंट पर जेपी नगर में टाइल्स व्यापारी गगन अरोड़ा से 5 लाख 33 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया गया था। जिस पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश अनुसार सी.आई.ए स्टाफ 1 के इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 फरवरी को इस वारदात को ट्रेस कर 3 आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया था।
कमल देव जोशी ने शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर जी द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों कि सराहना की और विशेष तौर पर सी.आई.ए स्टाफ 1 के इंचार्ज हरमिंदर का भी धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर गगन अरोड़ा, हैरी बल , अश्वनी जोशी व कमल देव जोशी जी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------