अब आप ऑनलाईन फिल्म को 1 सैकेंड में डाऊनलोड कर सकेंगें। जी हाँ नैटवर्कींग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी डी-लिंक जल्द ही 5जी रॉयटर मार्केट में लाने जा रही है। सीईएस 2019 में कंपनी द्वारा 5जी एन आर एनहांसड गेटवे लाँच किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस मॉडम को लगाने से उपभोक्ता को 40 गुणा तेज स्पीड से इनटरनैट की सुवीधा मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि इस मॉडम से उपभोक्ता को यूएस में हालिया 70एमबी से 40 गुणा यानि 2-8 गीगाबाईट की स्पीड मिलेगी जिससे एक ऑनलाईन फिल्म को डाऊनलोड करने के लिए केवल 1 से 2 सैकेंड का समय ही लगेगा। पर उपभोक्ताओं को इस मॉडम के लिए अभी इंतजार करना होगा। कंपनी इस मॉडम को 2019 के मध्यांत तक ही मार्केट में उतारेगी।
Chat Conversation End
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------