Update during curfew fir arrested and chalans by Jalandhar police
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 23 मार्च से लगाए गए कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए अब तक 229 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस से सम्बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस द्वारा नाकों के द्वारा जांच करने के अतिरिक्त मानव रहित हवाई वाहन (यू.ए.वी.) को भी कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकडने के लिए लगाया गया है।
श्री भुल्लर ने बताया कि अब तक कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 165 एफ.आई.आर.दर्ज की गई हैं और 3147 चालान करने के साथ 302 वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होने कहा कि जिले में कर्फ़्यू लोगों की कीमती जीवन को बचाने और उनके कल्याण के लिए लगाया गया है जिससे जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
श्री भुल्लर ने कहा कि ऐसी कार्यवाही आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी जब तक कर्फ़्यू हट नहीं जाता। उन्होने बताया कि समुच्चय सुरक्षा प्रणाली को सुचारू ढंग से विश्वसनीय बनाने के लिए व्यापक प्रबंध करने के इलावा सैकटोरल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। उन्होने कहा कि शहर में अमन कानून की स्थिति को बनाये रखने कोई कमी शेष नहीं छोडी जायेगी।
श्री भुल्लर ने यह भी कहा कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन करके कानून हाथों में लेने की आज्ञा नहीं दी जायेगी और ऐसे करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------