
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट)- Raids conducted on Lady Don hideouts : माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ़सा अंसारी के कई ठिकानों पर पुलिस का छापा आपरेशन चल रहा है। लेडी डॉन आफ़सा अंसारी गिरफ्तारी के पुलिस की स्पेशल टीम मुख्तार अंसारी अब्बास अंसारी के उमर अंसारी मां आफ़सा अंसारी ठिकानों पर गिरफ्तारी के सर्च ऑपरेशन जारी है। आफसा अंसारी पर 50 हजार का इनाम और लुक आउट नोटिस भगौड़ा घोषित है। मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश कर रही हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इसके बावजूद वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सकी हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
अफसा अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। यह मामला दक्षिण टोला में एक सोसाइटी के गोदाम से संबंधित है, जिसमें कई सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और उन सभी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। कोर्ट द्वारा नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











