
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Mahanavami Havan at maa baglamukhi dham – मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में शरदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर महानवमी उत्सव का मां भक्तों ने श्रद्धापूर्वक कन्या पूजन करके संपन्न किया। नवम नवरात्र पर मां सिद्धिदात्री जी को समर्पित हवन-यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ के उपरांत नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि का नवम दिन मां दुर्गा के नवमम स्वरूप मां सिद्धिदात्री जी की पूजा के लिए समर्पित होता है।
उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि में मां सिद्धिदात्री के नाम से पता चलता है कि मां भक्तों को मनोवांछित फल, शत्रु नाश, स्वास्थ्य, साहस और भक्ति का आशीर्वाद देने वाली है।

नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि मां बगलामुखी धाम में हुए नवरात्रि के दिव्य हवन यज्ञों का समापन देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली कन्याओं की पूजन से संपूर्ण होगा। दिव्य हवन यज्ञ के तदोपरांत कन्याओं (कंजकों) का स्वागत करने के बाद उनके पैर धोकर सम्मानपूर्वक आसन पर बिठाया गया। कन्याओं (कंजकों) को तिलक लगाने के बाद उन्हें पूरी, हलवा और चने का विशेष प्रसाद भी दिया गया।
Mahanavami Havan at maa baglamukhi dham

नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि कन्या पूजन हमें सिखाता है कि छोटी बालिकाएँ भी देवी दुर्गा का साक्षात् स्वरूप होती हैं। यह हमें नारी शक्ति के महत्व और उसके सम्मान का एहसास कराता है। कन्या पूजन करने से हमें आध्यात्मिक रूप से संतुष्टि मिलती है और देवी-देवताओं से जुडऩे का एक गहरा एहसास होता है
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा,विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,अमनदीप शर्मा,नितिश,नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल,अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











