जालंधर MC Election Voting 2024 : 21 दिसंबर को होने जा रहे जालंधर नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को 729,658 मतदाता (729,658 voter) अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला चुनाव अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल (IAS. Dr. Himanshu Aggarwal) ने जानकारी दी कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे (Voting Time 7AM to 4 PM) तक होगा। मतदान के तुरंत बाद पोलिंग स्टेशनों पर मतगणना की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी डर और भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
MC Election Booths Detail : मतदान की तैयारियां और पोलिंग बूथ का विवरण
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जालंधर नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनावों के लिए कुल 729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं:
नगर निगम जालंधर के 85 वार्डों के लिए 677 पोलिंग बूथ।
नगर कौंसिल भोगपुर, गोराया और फिल्लौर के लिए कुल 27 पोलिंग बूथ।
नगर पंचायत बिलगा, शाहकोट और मेहतपुर के लिए कुल 25 पोलिंग बूथ।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर पंचायत बिलगा के 2 वार्डों (वार्ड नंबर 1 और 3) में पहले ही सर्वसम्मति हो चुकी है, इसलिए वहां मतदान की जरूरत नहीं होगी।
Voters in Jalandhar : मतदाताओं का विवरण
जालंधर शहर में कुल 683,367 मतदाता हैं (Total Voter 683,367 in Jalandhar)
– पुरुष : 354,159
– महिला: 329,188
– अन्य: 20
– नगर कौंसिल भोगपुर, गोराया और फिल्लौर के लिए 24,504 मतदाता ।
– नगर पंचायत बिलगा, शाहकोट और मेहतपुर के लिए 21,787 मतदाता।
Election Duty : चुनाव ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 2916 कर्मचारी तैनात किए गए हैं :
– नगर निगम जालंधर के लिए 2708 कर्मचारी।
– नगर कौंसिल भोगपुर, गोराया, फिल्लौर और नगर पंचायत बिलगा, शाहकोट, मेहतपुर के लिए 208 कर्मचारी।
Election Security : सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस ने 3404 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है:
– नगर निगम चुनाव के लिए 2469 सुरक्षाकर्मी।
– नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनाव के लिए 935 सुरक्षाकर्मी।
डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रशासन चुनाव को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------